आचार्य भगवन के आशीर्वाद और मार्ग दर्शन प्राप्त करने पधारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चल-चरखा उत्पादों का अवलोकन करते हुए कहा की चल-चरखा आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ता एक सशक्त कदम है। चल–चरखा उत्पादों से प्रभावित मोदी जी ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज जी को चल-चरखा केन्द्र का अवलोकन करने के निर्देश दिए। मनोज जी ने चंद्रगिरी चल-चरखा केन्द्र का अवलोकन किया और आँखों में चमक के साथ भूरी-भूरी प्रशंसा की।
केवीआईसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद श्री मनोज कुमार जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करना उनकी प्राथमिकता होगी।
चल-चरखा मात्र प्रशिक्षण केंद्र ही नहीं
अपितु यह एक चिंतन है राष्ट्रहित चिंतक जैनाचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी महाराज का,
साधन है स्वावलंबी स्वाश्रित जीवन का,
दर्शन है सत्य और अहिंसा का
एवं
निर्माण है ‘सोने की चिड़िया’ कहलाने वाले समृद्ध आत्मनिर्भर भारत का…