मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने चल-चरखा केन्द्र को सराहा एवं प्रदेश के सभी विद्यालयों में हथकरघा का प्रशिक्षण हो ऐसे भाव प्रगट किये | इस प्रकार के कदम से स्थानीय उद्योगों को भी समर्थन मिलेगा और विकास के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा।
चल-चरखा मात्र प्रशिक्षण केंद्र ही नहीं
अपितु यह एक चिंतन है राष्ट्रहित चिंतक जैनाचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी महाराज का,
साधन है स्वावलंबी स्वाश्रित जीवन का,
दर्शन है सत्य और अहिंसा का
एवं
निर्माण है ‘सोने की चिड़िया’ कहलाने वाले समृद्ध आत्मनिर्भर भारत का…