मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्पादों का अवलोकन

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने चल-चरखा के उत्पादों का अवलोकन किया और कहा आत्म निर्भर भारत की और आपके बढ़ते कदम में हम सब आप के सहयोगी हैं। आप और गति में अपने कार्य को बढ़ायें , हमारी शुभकामनायें चल-चरखा के प्रत्येक बुनकर के साथ हैं।

केवीआईसी अध्यक्ष द्वारा अवलोकन

आचार्य भगवन के आशीर्वाद और मार्ग दर्शन प्राप्त करने पधारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चल–चरखा के उत्पादों से प्रभावित होकर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज जी को चल-चरखा केन्द्र का अवलोकन करने के निर्देश दिए।

डॉ॰ किरन बेदीजी से चल-चरखा की मुलाकात

तिहाड़ जेल में चल-चरखा महिला प्रशिक्षण व रोज़गार केन्द्र के द्वारा महिला कैदियों को मूल-धारा से जोड़ने के प्रयासों को जानकर आदरणीय डॉ॰ किरन बेदीजी अत्यंत अभिभूत हो गयी उन्होंने अन्य जेलों में भी महिलाओं के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए चल-चरखा को आमंत्रित किया और कहा की यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।

प्रबंध निर्देशक, डालमिया भारत समूह

श्री पुनीत डालमिया जी (प्रबंध निर्देशक , डालमिया भारत समूह) ने चल-चरखा केंद्र, चंद्रगिरी का अवलोकन किया और महिला सशक्तिकरण के इस सशक्त कदम की सराहना की।

तिहाड़ जेल में शाकाहार का संकल्प

तिहाड़ जेल दिल्ली में चल-चरखा द्वारा स्वावलंबन प्राप्त करने वाली भारतीय तथा विदेशी महिला कैदियों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य गुरूवर श्री विद्यासागर महाराज जी को पत्र लिखकर आजीवन शाकाहार और अहिंसा पालन का अपूर्व संकल्प लिया।

मा. शिवराज सिंह चौहान जी चल-चरखा केन्द्र में

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने चल-चरखा केन्द्र को सराहा एवं प्रदेश के सभी विद्यालयों में हथकरघा का प्रशिक्षण हो ऐसे भाव प्रगट किये | इस प्रकार के कदम से स्थानीय उद्योगों को भी समर्थन मिलेगा और विकास के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा।

आपकी समीक्षा